ये हैं आत्मज्ञानी दादाश्री और उनके शिष्य पूज्य नीरुमा और पूज्य दीपकभाई - इनकी संस्था पूरे विश्व में 24 त्रिमंदिर बनवा रही है त्रिमंदिर धर्म के क्षेत्र में परम पूज्य दादाश्री का एक अत्यंत क्रांतिकारी कदम है। त्रिमंदिर में सभी मुख्य धर्मों को एक साथ रखा गया है। अभी तक नौ मंदिर बन चुके हैं और इन मंदिरों में साईं बाबा की मूर्ती भी स्थापित की गई है .. इसका सीधा सा अर्थ है कि आत्मज्ञानी दादाश्री भी साईं बाबा को मानते थे ..
साईं बाबा के बारे में उनके विचार यहाँ देखे जा सकते हैं : http://www.trimandir.org/shri-saibaba.html